ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक

ट्रेन में सफर करते वक्त आपने कई सुंदर रेलवे ट्रैक देखे होंगे

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में जानते हैं

चलिए आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैकों के बारे में बताते हैं

दुनिया का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक चेन्नई-रामेश्वरम रेलवे ट्रैक को माना जाता है

यह भारत के चेन्नई और रामेश्वरम को जोड़ने वाला 2.3 किमी लंबा रेलवे ट्रैक है

सल्टा पोलवेरिलो ट्रैक दूसरा सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक है जो कि 4,200 की ऊंचाई पर स्थित है

ये अर्जेंटीना के साल्टा को चिली पोलवेरिलो से जोड़ने वाला 217 किमी लंबा रेलवे ट्रैक है

दुनिया के तीसरा सबसे खतरनाक ट्रैक को नरीज डेल डियाब्लो के नाम से जाना जाता है

ये इक्वाडोर के एंडीज में स्थित 12 किमी लंबा और समुद्र तल से 9,000 फीट ऊंचा रेलवे ट्रैक है