दुनिया के इन देशों में हर जेंडर के लिए है एक ही तरह के वॉशरूम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कई जगह सभी जेंडर के लोगों के लिए ऑल-जेंडर बाथरूम बनाए गए हैं

Image Source: pexels

इन्हें यूनिसेक्स टॉयलेट, जेंडर-इन्क्लूसिव टॉयलेट या मिक्स-जेंडर टॉयलेट के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels

जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन और जापान जैसे कई देशों में लागू किया गया है

Image Source: pexels

कनाडा में सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे शौचालय बनाए गए हैं जो हर जेंडर के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं

Image Source: pexels

2014 में एक कानून बनाया गया था जिसमें कनाडा के लिंग-तटस्थ बाथरूम की स्थापना की गई थी

Image Source: pexels

चीन में सबसे पहले यूनिसेक्स और जेंडर-न्यूट्रल शौचालय 2013 से पहले ही दिखाई दिए थे

Image Source: pexels

ऐसे में चीन में सभी शौचालयों को जेंडर-न्यूट्रल बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था

Image Source: pexels

2015 में न्यूयॉर्क राज्य में सार्वजनिक भवनों में लिंग-तटस्थ शौचालय लागू करने वाला पहला राज्य था

Image Source: pexels

नेपाल में भी यूनिसेक्स शौचालय थे वहां का बागेश्वरी पार्क पहला ऐसा क्षेत्र था जहां दो यूनिसेक्स शौचालय थे

Image Source: pexels