भारत अपनी कला और संस्कृति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है

भारत के इतिहास में कई इमारतों के निर्माण हुए है

ताज महल दुनिया के सात अजूबों में है जिसे बनने में 21 साल लगे थे

दिल्ली में मशहूर लाल किले के निर्माण में 10 साल लगे थे

हुमायूं का किला एक दार्शनिक स्थल है जो 14 साल में बना था

कुतुब मीनार मुगल काल की प्रमुख निशानी है जो 21 साल में तैयार हुई थी

हवा महल जयपुर में स्थित 10 साल में बनकर तैयार हुआ था

इंडिया गेट के निर्माण में भी 10 साल का समय लगा था

गेटवे ऑफ इंडिया जो मुंबई में है करीब 11 साल में बना था

राष्ट्रपति भवन एक सरकारी निवास है जिसे पूरा होने में 17 साल लगे थे.