बिना पासपोर्ट के कहीं भी जा सकते हैं ये लोग

एक देश से दूसरे देश की यात्रा करते वक्त पासपोर्ट सबसे जरूरी चीज होती है

यहां तक कि बड़े से बड़े वीआईपी को भी अपने साथ पासपोर्ट रखना होता है

दुनिया में सिर्फ तीन लोगों को कहीं भी जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है

इन तीन लोगों में ब्रिटेन के किंग, जापान के किंग और जापान की क्वीन शामिल हैं

जब ब्रिटेन की कमान क्वीन एलिजाबेथ के पास थी तो उनके पास ये अधिकार था

अब चार्ल्स राजा बन गए हैं तो उन्हें ये अधिकार मिल गया है

हालांकि उनकी पत्नी को यह अधिकार नहीं है, उनहें डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता है

जापान की बात करें, तो वहां के किंग और क्वीन दोनों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं है

जबकि उनके परिवार के सदस्यों को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता है