इन लोगों ने की थी अपनी मौत की सटीक भविष्यवाणी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होनें अपनी मौत की सटीक भविष्यवाणी की थी

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे लोगों के बारे में जिन्होने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी

Image Source: pexels

इसमें सबसे पहले नाम आता है फ्रेंच एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस

Image Source: @freelance_infos

नास्त्रेदमस ने अपनी मौत के बारे में भी पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी

Image Source: @historiandopelomundo

माना जाता है कि नास्त्रेदमसद ने अपनी मौत से एक दिन पहले अपने सेक्रेटरी को बता दिया था

Image Source: @kaaharry_potter

उन्होनें अपने सेक्रेटरी को बताया था कि कल सूर्योदय के समय मैं तुम्हें जिंदा नहीं मिलूंगा

Image Source: @discos.favoritos

वहीं भविष्यवाणी के अगले ही दिन नास्त्रेदमस की मौत हाे गई थी

Image Source: @oculto.revelado

इनके अलावा बाबा वेंगा ने भी अपनी मृत्यु की तारीख बताई थी

Image Source: @khatam_byebye_tata_

चौंकाने वाली बात यह थी कि बाबा वेंगा की मृत्यु उसी तारीख को हुई थी जिसकी उन्होने भविष्यवाणी की थी

Image Source: @currentaffairs2k23