2025 में पीएफ खाते में बदल जाएंगीं ये चीजें EPFO जनवरी से बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है अब जनवरी 2025 से EPF सदस्य पीएफ का पैसा ATMs के जरिए निकाल सकते हैं EPF के नियमों के अनुसार, कर्मचारियों को हर महीने अपने मूल वेतन का 12% फंड में जमा करना होता है ईपीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि पर सालाना ब्याज मिलता है साथ ही कर्मचारी रिटायरमेंट के समय अपने EPF में जमा की गई कुल राशि निकाल सकते हैं वहीं अब सरकार ने नियमों में ढील दी है और PF अकाउंट से कुल राशि की सीमा बढ़ा दी है अब व्यक्ति अपने पीएफ खाते से 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं जबकि पहले यह सीमा 50,000 रुपये थी हालांकि ईपीएफ की पूरी राशि केवल दो स्थितियों में ही निकाली जा सकती है पहली स्थिति में रिटायरमेंट पर पूरी राशि निकाल सकते हैं वहीं दूसरी स्थिति में अगर आप 1 महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार रहते हैं, तो आप बाकी राशि का 75% निकाल सकते हैं