इजरायल ने गाजा में बैन की हैं ये चीजें इजरायल ने गाजा में कई जरूरी चीजों पर पाबंदी लगाई है इजरायल ने गाजा में खिलौने, मसाले और सिलाई मशीन जैसी चीजों को बैन किया है कुछ चीजें सिर्फ 'सर्वाइवल के लिए जरूरी' मानकर ही भेजी जाती हैं ड्यूल-यूज सामान जैसे पानी का पंप, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर पर रोक लगाई गई है दवाएं, कैंसर का इलाज और पानी शुद्ध करने की गोलियां भी रोकी गई हैं एक्स-रे मशीन, बैसाखी और स्लीपिंग बैग भी प्रतिबंधित हैं गाजा की जनता के लिए आवश्यक फूड आइटम जैसे खजूर तक रोके जाते हैं बैन चीजों की ये लिस्ट बदलती रहती है, कभी-कभी कुछ सामानों की अनुमति दी जाती है जरूरी चीजों के बैन से गाजा के नागरिकों को कई मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं