हमेशा चार बच्चों को ही जन्म देता है ये जानवर

एक ऐसा जानवर जो हमेशा चार बच्चों को ही जन्म देता है, वह है आर्माडिलो

विशेष रूप से, नौ-बैंडेड आर्माडिलो हर बार चार समान बच्चों को जन्म देता है

मादा आर्माडिलो एक बार में चार बच्चों को जन्म देती है

ये चारों बच्चे एक ही अंडाणु से विकसित होते हैं, इसलिए ये एक जैसे होते हैं

मादा आर्माडिलो की गर्भावस्था लगभग 120 दिनों की होती है

ये मुख्य रूप से अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों में पाए जाते हैं

आर्माडिलो कीट, छोटे जानवर और पौधों की जड़ें खाते हैं

आर्माडिलो अपने शरीर को गोल कर लेता है ताकि वह शिकारियों से बच सकें

आर्माडिलो का जीवनकाल लगभग 12-15 साल होता है