भारत के इस शहर में होती है सबसे महंगी शेविंग आजकल बियर्ड रखने का फैशन ट्रेंड में है ऐसे में हर कोई अलग-अलग तरह की दाढ़ी रखता है हालांकि, इसे सेट कराने के लिए शेविंग करानी ही होती है क्लीन शेव करानी हो या बियर्ड सेटिंग, दोनों के लिए शेव कराने जाना पड़ता है क्या आपने कभी सोचा कि भारत में सबसे महंगी शेविंग कहां होती है भारत में सबसे महंगी शेविंग मुंबई में होती है यहां सबसे सामान्य सैलून में शेविंग का चार्ज 100 रुपये है अगर महंगे सैलून में जाएं तो चार्ज 300 से 400 रुपये तक लग जाता है देश के अधिकतर शहरों में शेविंग का सामान्य चार्ज 30 से 50 रुपये है