झारखंड का यह शहर सबसे ज्यादा गरीब झारखंड में 5 मंडल और 24 जनपद है लेकिन क्या आपने सोचा की झारखंड में सबसे गरीब शहर कौनसा है इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है आइए अब आपको बताए झारखंड के सबसे गरीब शहर के बारे में नीति आयोग की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड का सबसे गरीब जिला चतरा है चतरा में 60.74 फीसदी लोग गरीब हैं लेकिन चतरा अपने यहां के औषधीय पौधों के लिए जाना जाता है यहां के केंडू पत्ते, बांस,जड़ी बूटियां और जंगली जानवरों की श्रृंखला देखने को मिलती है ऐसे शहर में विकास के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है