अमेरिका नहीं इस देश का है सबसे महंगा पासपोर्ट

किसी एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक पासपोर्ट है

इससे आपकी राष्ट्रीयता और आपकी निजी पहचान के साथ अन्य कई जानकारियों का पता चल जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट सबसे महंगा है

मैक्सिको का पासपोर्ट दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट है

जिसकी कीमत 19,481.75 रुपये है

यह पासपोर्ट 10 साल के लिए वैध होता है

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का स्थान आता है

जिसकी कीमत क्रमश: 19,041 रुपये और 13,868 रुपये है

यूएई का पासपोर्ट सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 1,400 रुपये है