बाजार से सामान खरीदते समय लोग अक्सर एक्सपायरी डेट देखते है

जबकि कुछ ऐसी भी चीजें होती है जो कभी भी खराब नहीं होती

इनमें से एक नमक है जो कभी भी खराब नहीं होती

लेकिन नमक को नमी वाले जगह पर कभी भी नहीं रखना चाहिए

चावल भी कभी खराब नहीं होता

चावल पुराना होने पर और भी अच्छा हो जाता है

चावल को भी नमी से दूर रखना चाहिए

चीनी को भी सही ढंग से रखा जाए तो काफी दिनों तक खराब नहीं होता

आचार बनाने का सिरका को भी लंबे समय तक रखा जा सकता है

शहद भी काफी समय तक खराब नहीं होता है.