यह है दुनिया का सबसे खतरनाक मच्छर दुनिया का सबसे खतरनाक मच्छर एडिस एजिप्टी है इसके काटने से जीका, यलो फीवर और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं ये मच्छर सबसे पहले अफ्रीका में पैदा हुए थे आज मच्छरों की यह प्रजाति दुनियाभर के तमाम गर्म देशों में फैल चुकी है इस मच्छर पर किसी कॉइल, अगरबत्ती, धुएं या स्प्रे का असर नहीं होता है यह मच्छर हर साल लाखों लोगों को मौत के घाट उतार देता है मच्छरों का खून ठंडा होता है इसलिए वे गर्म मौसम वाले महीनों में ज्यादा दिखते हैं मच्छरों की 2,500 से अधिक प्रजातियां दुनिया में हैं लेकिन उनमें से केवल 100 नस्लें ही ऐसी हैं जो इंसानों के लिए अधिक खतरनाक हैं