दुनियाभर में कई झरने और नदियां हैं एक ऐसी ही नदी है जिसका पानी 24 घंटे उबलता रहता है ये अनोखी नदी दक्षिण अमेरिका के अमेज़न बेसिन में है इस नदी में कोई गिर जाए तो उसकी मौत पक्की है इस नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहा जाता है इसका नाम Shanay-Timpishka है बॉयलिंग रिवर प्राकृतिक रूप से गर्म नदी है इस नदी को ला बॉम्बा भी कहा जाता है यह नदी 6.4 किलोमीटर लंबी, 82 फीट चौड़ी और लगभग 20 फीट गहरी है इसकी गहराई एक जगह 16 फीट तक भी है