पूरी दुनिया में कई कई मंहगी-मंहगी डिश मिलती है

लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी डिश के बारे में जानते हैं

दुनिया की सबसे महंगी डिश मेक्सिको के ग्रैंड वेलास लॉस काबोस रिसॉर्ट में मिलती है

इस डिश का नाम ग्रैंड वेलास टाकोस है

इस डिश की कीमत 20 लाख 45 हजार रुपये है

अगर दुनिया की दूसरी सबसे महंगी डिश की बात करे तो

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी डिश एक पिज्जा है

यह पिज्जा इटली में मिलता है

इटली में मिलने वाले इस पिज्जे की कीमत 9 लाख 81 हजार रुपये है

इस पिज्जे का नाम louis XIII है.