ये है भारत की सबसे छोटी नदी

भारत में कई सारी नदियां बहती हैं, जिनमें से ज्यादातर के बारे में हम सभी जानते हैं

भारत में लगभग 200 नदियां बहती हैं, जिनकी पूजा भी की जाती है

लेकिन बहुत कम लोग होंगे, जो कि भारत की सबसे छोटी नदी के बारे में जानते होंगे

भारत की सबसे छोटी नदी अरवरी है, जो कि राजस्थान के अलवर से होकर बहती है

अरवरी नदी की लंबाई केवल 45 किलोमीटर है जो अरावली पर्वत से निकलती है

इन्हीं वजहों से भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवरी पड़ गया

जितने दूर में ये नदी बहती है उसके बीच में कुल 70 गांव आते हैं

इस नदी का पानी 12 महीनों रहता है लेकिन एक वक्त पर इसका अस्तित्व खत्म सा हो गया था

दरअसल, 60 सालों तक ये नदी सूखी पड़ी रही थी गांव वालों ने इसे दोबारा जीवित किया.