मोमो शब्द का सही मतलब क्या है?

मोमो दुनियाभर में काफी सारे लोगों का फेवरेट स्ट्रीट फूड है

यह तिब्बत और नेपाल का बेहद फेमस और पारंपरिक डिश है

लेकिन भारत में इसे बहुत ज्यादा पसंद से खाया जाता है

हालांकि, मोमो नेपाल या तिब्बत का शब्द नहीं है

मोमो चाइनीज शब्द है, जो कि तिब्बतियन मॉग-मॉग से बना है

मॉग-मॉग का मतलब स्टफ्ड बन होता है

इसे नेपाली शब्द मोम से भी रिलेट किया जाता है

मोम शब्द का मतलब भाप में पकाना होता है

तिब्बती पलायन करके भारत आए तो मोमो की शुरुआत यहां हुई