दुनिया में एक ऐसी रोड भी है, जिसे धरती की आखिरी सड़क माना जाता है

आखिरी इसलिए क्योंकि उसके आगे कोई रास्ता नहीं है

यहां ​किसी इंसान के रहने के लिए कोई जगह नहीं है

ई-69 हाइवे को नॉर्वे की आखिरी सड़क माना जाता है

ये वेस्टर्न यूरोप के उत्तर में है

इस सड़क के खत्म होने के बाद आपको सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर ही दिखाई देंगे

सड़क की लंबाई करीबन 14 किमी है

इस सड़क पर किसी भी व्यक्ति को अकेले जाने की अनुमति नहीं है

यहां कई किमी तक हर तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है, जिसकी वजह से यहां खोने का खतरा है

सर्दियों के दौरान यहां दिन नहीं दिखता और गर्मियों में तो यहां रात नहीं होती