बटर में कितना नमक मिला होता है?

बटर को स्वाद देने के लिए प्रोसेसिंग के दौरान नमक को यूज किया जाता है

इसमें 2 से 3 प्रतिशत नमक मिलाया जाता है

यह डेयरी प्रोडक्ट में सबसे अधिक यूज होने वाला प्रोडक्ट है

जिसमें प्रति 100 ग्राम लगभग 740 कैलोरी होती है

बटर विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है

इसमें नमक के साथ दूध, पानी और दूध ठोस पदार्थ (लैक्टोज, प्रोटीन) भी मिलाए जाते हैं

साथ ही इसमें विटामिन डी की मात्रा भी पाई जाती है

बटर को लंबे समय तक सही रखने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है

इसमें नमक की मात्रा ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है