मनाली की ये ऑफबीट लोकेशन है बेहद खूबसूरत, जरूर घूमें

मनाली एक ऐसी जगह है जहां हर साल भारी मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं

आज-कल लोग एक ही जगह पर बार-बार जाकर काफी बोर होने लगे हैं

ऐसे में आइये जानते हैं मनाली की ऐसी सीक्रेट या ऑफबीट लोकेशन जहां आपको जरूर जाना चाहिए

मनाली से सिर्फ 27 मिनट दूर पतलीकुहल एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आपको जाना चाहिए

मलाना जो की मनाली से सिर्फ 2 से 2.30 घंटे दूर एक बेहद खूबसूरत गांव है

यहां खूबसूरत पहाड़ के साथ आपको पत्थर और लकड़ी के कई खूबसूरत मंदिर भी देखने को मिलेंगे

आप हिमाचल से 196 कि.मी दूर सेब और चेरी की भारी खेती वाली जगह थानेदार जा सकते है

सजला, एक बेहद खूबसूरत जगह जो अपने वॉटरफॉल्स और विष्णु मंदिर के लिए जानी जाती है

मनाली से 12 किमी दूर हमता एक ऐसा गांव हैं जहां की खूबसूरती या लकड़ी के घर देखने लायक हैं