भारत की इस जगह पर होती है सबसे ज्यादा बारिश बारिश का नाम सुनते ही हमें मुंबई और पहाड़ी इलाकों की याद आ जाती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है मेघालय के मासिनराम शहर में सबसे ज्यादा बारिश होती है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के द्वारा इस शहर को सबसे ज्यादा नम जगह का दर्जा मिला मासिनराम का आसमान हमेशा काले और घने बादलों से ढका रहता है यह शहर शिलांग से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर है मासिनराम में सालाना औसत 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है कभी धीरे तो कभी तेज लेकिन यहां साल के 12 महीने बारिश होती है यहां के लोगों के पास एक खास तरह का छाता रहता है जो सिर से कमर तक कवर करता है