इस कैदी ने खुद पर ठोक दिया था करोड़ों का मुकदमा जेल से बाहर आने के लिए कैदी क्या कुछ नहीं करते इन्हीं में से एक रॉबर्ट ली ब्रॉक नाम का कैदी था इस कैदी ने खुद पर ही करोड़ों का मुकदमा ठोक दिया था साल 1995 में रॉबर्ट ने खुद पर 5 मिलियन डॉलर का केस कर दिया था वह वर्जिनिया के इंडियन क्रीक करेक्शनल सेंटर (जेल)में कैद था उन्होंने सरकार से पैरवी कि यह रकम सरकार भरे क्योंकि रॉबर्ट की कोई कमाई नहीं थी जज ने इस याचिका को खारिज कर दिया और इसे बेतुका बताया सन 1993 में रॉबर्ट एक शराब की दुकान में चोरी के दोषी पाए गए थे इसी वजह से उन्हें 23 साल कैद की सजा सुनाई गई