दारू पार्टी करने पर ओरी को क्या सजा मिल सकती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@shiviup32

ओरी का पूरा नाम ओरहान अवत्रामणि है

Image Source: x/@DrJain21

ओरी एक तरह के सोशल मीडिया स्टार हैं, जो कई स्टार किड्स और सेलेब्रिटीज के साथ पार्टियां करने के लिए मशहूर हैं

Image Source: x/@kapsayshieeee

हाल ही में ओरी पर धार्मिक स्थल वैष्णो देवी के पास के होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है

Image Source: x/@The_Global_X

दरअसल 15 मार्च को ओरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था

Image Source: x/@TheTermina87857

इस वीडियो में वह एक होटल में अपने कुछ साथियों के साथ पार्टी करते नजर आए

Image Source: x/@shiviup32

बता दें कि कटरा में शराब पीने, रखने और बेचने पर सख्त मनाही है

Image Source: x/@shivaydv_

इस मामले में पुलिस का कहना है कि ओरी और उनके आठ साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Image Source: x/@The_Global_X

इस केस में ओरी पर भारी जुर्माना लग सकता है

Image Source: x/@shiviup32

इसके अलावा ओरी को वैष्णो देवी जैसे धार्मिक स्थल के पास शराब पीने पर जेल भी जाना पड़ सकता है

Image Source: x/@amrendra566