किसे कहा जाता है भूतिया शहर? भूतिया शहर उस स्थान को कहा जाता है जो पूरी तरह से खाली या बर्बाद हो चुका है चलिए जानते हैं भूतिया शहर किसे कहा जाता है मेरठ के जीपी ब्लॉक को भारत की सबसे भूतिया जगह माना जाता है यहां के लोगों का कहना कि इस बंगले में किसी महिला को घूमते देखा है मेरठ प्रशासन ने भी इसके अंदर जाने पर रोक लगाई हुई है इसके अलावा भारत में और भी भूतिया जगह है राजस्थान में स्थित भानगढ़ किला को भारत की सबसे डरावनी जगह माना जाता है देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावाली भारत की सबसे भूतिया जगह है