ये था भारत का पहला Bank आपने कई बैंक के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला बैंक कौन सा है देश का पहला बैंक 'Bank Of Hindostan' था, जो कि 1770 में बना था भारत के पहले बैंक को अलेक्जेंडर एंड कंपनी ने शुरू किया था ये कंपनी कोलकाता की एक अंग्रेजी एजेंसी थी जिसने इस बैंक को लगभग 50 साल तक चलाया था वहीं 50 साल बाद इस बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने लगी जिसके बाद बैंक की मूल फर्म मेसर्स अलेक्जेंडर एंड कंपनी भी 1832 में भारी वित्तीय संकट में फंस गई थी इस संकट के बाद बैंक पर ताला लग गया था