फैक्ट्री में कैसे बनाई जाती है चीनी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

सबसे पहले किसान अपने खेतों से गन्ना काटकर फैक्ट्री में लाते हैं

Image Source: pexels

यहां गन्ने का वजन किया जाता है और उसकी जानकारी किसान को भेज दी जाती है

Image Source: pexels

वजन के बाद गन्ने को क्रशर मशीन में डालकर उसका रस निकाला जाता है

Image Source: pexels

जो बचा हुआ गन्ना होता है उसे बायोगैस और फ्यूल के लिए इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pexels

गन्ने के रस में से मिट्टी, फाइबर और अन्य कचरे को हटाकर उसे प्यूरिफाई किया जाता है

Image Source: pexels

फिर इस रस को वैक्यूम पैन में गर्म किया जाता है

Image Source: pexels

जिससे पानी की भाप निकल जाती है और रस शुद्ध हो जाता है

Image Source: pexels

इसके बाद रस को क्रिस्टल मशीन में डाला जाता है फिर रस और शीरे को अलग किया जाता है

Image Source: pexels

अंतिम चरण में चीनी को अच्छी तरह से सुखाया जाता है और इसे बारीक और मोटी चीनी में अलग किया जाता है

Image Source: pexels