हवा में ही प्लेन का तेल खत्म हो जाए तो क्या होगा?

आज के समय में लोग प्लेन में ट्रैवल करना बहुत पसंद करते हैं

ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि क्या होगा अगर हवा में ही प्लेन का तेल खत्म हो जाए

किसी भी प्लेन के टेक ऑफ से पहले उसमें जरूरत के हिसाब से फ्यूल भर दिया जाता है

अगर प्लेन में जरूरत से ज्यादा फ्यूल हो तो प्रेशर के वजह से बड़ी घटना हो सकती है

ऐसे में जब भी हवा में उड़ते हुए प्लेन का पेट्रोल खत्म होने लगता है

इसी वक्त पायलट यह जानकारी कंट्रोल रूम को भेजता है

कंट्रोल रूम फ्यूल से भरा दूसरा प्लेन आसमान में भेजता है फिर दोनों प्लेन एक ही स्पीड में उड़ाते है

फिर एक प्लेन के क्लिप में दूसरे प्लेन के पाइप को जोड़कर हवा में ही टंकी में तेल भरा जाता है

ऐसे मामले में कभी-कभी पायलेट्स नजदीकी एयरपोर्ट पर प्लेन का इमरजेंसी लैंडिंग भी कराते हैं