बाघ मांसाहारी खाने के लिए जाने जाते हैं

नेपाल के सेंट्रल चिड़ियाघर में बाघों को एक दिन मांस नहीं दिया जाता है

नेपाल के सेंट्रल चिड़ियाघर में ऐसा किया जाता है

यहां पर जानबूझकर बाघों को एक दिन भूखा रखा जाता है

सेहत सुधारने के लिए ऐसा किया जाता है

इन मांसाहारी जीवों को हर शनिवार ‘फ़ास्ट’ पर रखा जाता है

इस दौरान बाघ को मांस का एक भी टुकड़ा नहीं दिया जाता है

चिड़ियाघर में बाघ शिकार नहीं करते हैं

जिसकी वजह से उनके पेट में फैट की लेयप जमा हो जाती है

इसको कंट्रोल करने के लिए बाघ को एक दिन भूखा रखा जाता है