किस जाति से ताल्लुक रखते हैं IC 814 के डायरेक्टर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज IC 814 :द कंधार हाईजैक रिलीज हुई है रिलीज होते ही यह सीरीज विवादों मे चल रही है यह विवाद सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम होने पर हो रहा है इस सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा है जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था उन्होंने तुम बिन, रावन,आर्टिकल 15,मुल्क और थप्पड़ जैसी कई शानदार शानदार फिल्में बना चुके हैं आइए हम आपको बताते हैं किस जाति से ताल्लुक रखते हैं अनुभव सिन्हा अनुभव सिन्हा कायस्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर हैं और कई शानदार फिल्में बना चुके हैं