टोंड मिल्क में स्किम्ड मिल्क पाउडर और पानी को मिलाया जाता है

दूध अधिक पतला ना हो दोनों को इस तरह मिलाया जाता है

पाउडर और पानी मिलाने से ये फुल क्रीम मिल्क से पतला होता है

इसमें फैट व अन्य पोषक तत्व भी कम होते हैं

अगर आप फैट कम करना चाहते हैं

तो टोन्ड मिल्क का सेवन करना चाहिए

फुल क्रीम मिल्क में किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती है

फुल क्रीम मिल्क गाढ़ा होता है

फुल क्रीम मिल्क में 6 फीसदी तक फैट होता है

फुल क्रीम मिल्क में मलाई ज्यादा आती है