दांत साफ करने वाले ब्रश को हिंदी में क्या कहते हैं? दांतों को साफ करने के लिए ब्रश मैन्युअल और इलेक्ट्रिक प्रकार के दोनों होते हैं आप जिस भी टूथब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो आपके दांतों के हिसाब से होना चाहिए सही टूथब्रश के इस्तेमाल से कफ, मुंह की बदबू से छुटकारा मिलता है ब्रश को प्रॉपर कैप में रखने से ब्रश खराब नहीं होता है अलग-अलग ब्रैंड्स के टूथब्रश और टूथपेस्ट की अपनी क्वालिटी होती हैं टूथब्रश 3 तरह के होते हैं - हार्ड, मीडियम सॉफ्ट और एक्स्ट्रा सॉफ्ट आइए आपको बताते हैं कि दांत के ब्रश को हिंदी में क्या कहते हैं दांत साफ करने के ब्रश को हिंदी में 'दांत का बुरुश' कहते हैं डेंटिस्ट के अनुसार दिन में 2 से 3 बार ब्रश करने से डेंटल हाइजीन सही रहती है