चीन में कैसे किया जाता है अंतिम संस्कार? दुनिया में अंतिम संस्कार को लेकर कई रीति-रिवाज होते हैं ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि चीन में अंतिम संस्कार कैसे किया जाता है चीन में अंतिम संस्कार से पहले परिवार के सदस्य बारी-बारी से मृतक के साथ बैठते हैं इस प्रक्रिया को वहां शौलिंग कहा जाता है और यह लगभग सात दिनों तक चलती है इसके बाद मेहमानों को लाल लिफाफा दिया जाता है जिसमें एक सिक्का या नोट होता है मेहमानों को लाल धागे का टुकड़ा भी दिया जाता है, जिसे वे अपने दरवाजे के हैंडल पर बांधते हैं वहीं वहां अंतिम संस्कार में जोस पेपर जलाया जाता है, जिसे भूत धन माना जाता है इसके अलावा अंतिम संस्कार के बाद मेहमान कब्रिस्तान तक जुलूस में शामिल होते हैं चीन में 49 दिनों तक शोक मनाया जाता है