थर्ड डिग्री की तरह क्या फर्स्ट या सेकेंड डिग्री का भी होता है टॉर्चर? पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर के किस्से अक्सर आपने सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि थर्ड डिग्री की तरह फर्स्ट या सेकेंड डिग्री का भी टॉर्चर होता है दरअसल थर्ड डिग्री टॉर्चर में पुलिस अपराधियों को सच उगलवाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है जिसमें अपराधियों को बेल्ट से या अन्य कई प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है इसमें अपराधियों के कपड़े उतारकर भी उन्हें प्रताड़ित किया जाता है वहीं फर्स्ट डिग्री टॉर्चर में अपराधी को टॉर्चर की धमकियां दी जाती है इसके अलावा सेकेंड डिग्री में अपराधी को टॉर्चर के स्थान पर ले जाया जाता है जहां उसे टॉर्चर के उपकरण दिखाकर उनमें डर पैदा करने की कोशिश की जाती है ताकि अपराधी सच बोलकर अपना जुर्म कुबूल कर लें