उर्दू किस भाषा का शब्द है? जान लीजिए जवाब उर्दू शब्द तुर्की भाषा से लिया गया है यह ऑर्डु शब्द से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है शिविर या सेना तुर्कों के साथ यह शब्द भारत में आया और इसका प्रारंभिक अर्थ खेमा या सैन्य पड़ाव था शाहजहां के समय में दिल्ली में लाल किला बनवाया गया, जिसे उर्दू ए मुअल्ला कहा गया यहां बोली जाने वाली भाषा को जबान ए उर्दू ए मुअल्ला कहा गया कालांतर में यह भाषा उर्दू के नाम से जानी जाने लगी उर्दू भाषा का विकास मध्ययुग में उत्तरी भारत में हुआ इसमें फारसी और अरबी शब्दों का भी समावेश हुआ उर्दू भाषा का साहित्यिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है