उत्तराखंड में स्वर्ग की तरह है ये पांच जगहें, देखकर मन हो जाएगा खुश

भारत के 28 राज्यों में से एक उत्तराखंड राज्य, जिसे देवभूमि या देवताओं की भूमि भी कहा जाता है

उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत परिदृश्यों के लिए जाना जाता है

आज हम आपको बताएंगे, उत्तराखंड में वो जगहें जो स्वर्ग की तरह दिखती है

इसमें एक जगह है फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जो कि जोशीमठ के पास चमोली जिला में है

इस लिसट में औली नंदा देवी का भी नाम शामिल है, जो कि काफी शांत जगह है

नैनीताल भी आकर्षक हिल स्टेशन है, जो कि नैनी झील के लिए प्रसिद्ध है

उत्तराखंड में सबसे फेमस जगह के तौर पर केदारनाथ भी जाना जाता है

देहरादून जिले में स्थित ऋषिकेश भी शांति और सुकुन के लिए काफी अच्छी जगह है

आध्यात्मिक या शांतिपूर्ण तरीके से घूमने की तलाश में ये जगह सबसे बेस्ट हैं.