इस मुस्लिम देश में 30 रुपये रह जाते हैं 100 अमेरिकी डॉलर एक तरफ जहां अमेरिकी डॉलर का पूरी दुनिया में डंका बजता है वहीं, दुनिया में एक मुस्लिम देश ऐसा भी है वहां के रुपये की वैल्यू , डॉलर से भी ज्यादा है आज हम आपको बताते हैं उस मुस्लिम देश के बारे में जहां 30 रुपये रह जाते हैं 100 अमेरिकी डॉलर इस मुस्लिम देश का नाम ओमान है,ओमान की करेंसी ओमानी रियाल काफी मजबूत है 1 ओमानी रियाल की कीमत लगभग 2.60 अमेरिकी डॉलर के बराबर होती है इस हिसाब से 100 अमेरिकी डॉलर से आपको लगभग 38.50 ओमानी रियाल मिलेंगे ओमानी रियाल 1970 में सैय्यद काबूस बिन सईद अल सईद के शासनकाल के दौरान शुरू किया गया था ओमान में व्यापार और रोज़मर्रा के लेन-देन में रियाल का उपयोग होता है अगर इसको भारतीय रुपये में देखें तो 1 ओमानी रियाल का लगभग 218 भारतीय रुपया होगा