हिमाचल के इस गांव में है भारत की सबसे साफ हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के अनुसार हिमाचल के कुल्लू की हवा बहुत ही साफ है एक्यूआई हवा की क्वालिटी को मापने का एक स्टैंडर्ड इंडेक्स है कुल्लू में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर सबसे कम है ये हवा में पाए जाने वाले पार्टिक्युलेट मैटर हैं कुल्लू का पीएम 2.5 8 µg/m³ है और पीएम 10 2 µg/m³ है इमके साथ कुल्लू का एक्यूआई गुड साबित होता है कुल्लू में तापमान 4°C और ह्यूमिडिटी 87% है कुल्लू के अलावा, मनाली और धर्मशाला की हवा भी साफ है कुल्लू की हवा दूसरों की तुलना में बेहतर है