क्या किसी खिलाड़ी पर लग सकता है आजीवन बैन? भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जुर्माना के साथ विराट कोहली को एक डीमेरिट पॉइंट मिला भी मिला है सैम कोस्टांस के साथ विराट की कंधे की टक्कर ICC की जांच के दायरे में आ सकती है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या किसी खिलाड़ी पर लग सकता है आजीवन बैन? ICC की तरफ से लेवल के आधार पर खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाता है लेवल 1 के अपराध में 0 से 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है लेवल 2 में 50 से100 फीसद जुर्माना के साथ एक टेस्ट या 2 वनडे से बैन कर दिया जाता है लेवल 3 के उल्लघंन पर 2 टेस्ट या 4 से लेकर 8 वनडे तक बैन कर दिया जा सकता है लेवल 4 का उल्लघंन करने पर 5 टेस्ट मैच से लेकर आजीवन बैन या 20 वनडे से लेकर आजीवन बैन हो सकता है