चीन की इस लैब में बनते हैं खतरनाक वायरस चीन से कई वायरस निकलते हैं फिलहाल चीन से निकला HMPV का प्रकोप फैला हुआ है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि चीन की किस लैब में खतरनाक वायरस बनते हैं चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी हमेशा से विवादों में रही है यह चीन की ऐसी लैब है, जहां खतरनाक प्रयोग होते रहते हैं इसी लेब से चीन के कई खतरनाक वायरस भी निकलते हैं वुहान लैब से ही कोरोना वायरस सबसे पहले फैला था हालांकि, चीन ने कभी भी वुहान लैब से कोरोना वायरस के लीक होने की बात स्वीकार नहीं की लेकिन एफबीआई के अनुसार कोरोना वुहान लैब में ही बनाया गया था