रूस के तेज तर्रार जासूस कैसे बने थे पुतिन? राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन रूस की खुफिया एजेंसी (केजीबी) के एक जासूस थे पुतिन बचपन से ही केजीबी के अफसर बनना चाहते थे, केजीबी दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक है स्कूल खत्म होते ही पुतिन अपने बचपन के जासूस बनने के सपने को पूरा करने में लग गए थे जिसके चलते वह रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी के दफ्तर के चक्कर काटने लगे इसी बीच उन्हें केजीबी की एक महिला अधिकारी मिली और उन्होंने पुतिन को केजीबी को ज्वाइन करने से पहले कानून की डिग्री लेने की सलाह दी जिसके बाद कानून की डिग्री के लिए पुतिन ने लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और डिग्री ली डिग्री मिलने के बाद ही पुतिन ने केजीबी में जासूस बनने के लिए अप्लाई कर दिया जिसमें पुतिन को पहली ही कोशिश में केजीबी में जासूस के लिए चुन लिया गया इसके बाद पुतिन को पहले मिशन पर जर्मनी भेजा गया था