रूस के तेज तर्रार जासूस कैसे बने थे पुतिन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन रूस की खुफिया एजेंसी (केजीबी) के एक जासूस थे

Image Source: pti

पुतिन बचपन से ही केजीबी के अफसर बनना चाहते थे, केजीबी दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक है

Image Source: pti

स्कूल खत्म होते ही पुतिन अपने बचपन के जासूस बनने के सपने को पूरा करने में लग गए थे

Image Source: pti

जिसके चलते वह रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी के दफ्तर के चक्कर काटने लगे

Image Source: pti

इसी बीच उन्हें केजीबी की एक महिला अधिकारी मिली और उन्होंने पुतिन को केजीबी को ज्वाइन करने से पहले कानून की डिग्री लेने की सलाह दी

Image Source: pti

जिसके बाद कानून की डिग्री के लिए पुतिन ने लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और डिग्री ली

Image Source: pti

डिग्री मिलने के बाद ही पुतिन ने केजीबी में जासूस बनने के लिए अप्लाई कर दिया

Image Source: pti

जिसमें पुतिन को पहली ही कोशिश में केजीबी में जासूस के लिए चुन लिया गया

Image Source: pti

इसके बाद पुतिन को पहले मिशन पर जर्मनी भेजा गया था

Image Source: pti