एक घंटे टीवी देखने से कम हो जाती है इतनी जिंदगी आजकल लोग टीवी से चिपक कर बैठे रहते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह आपके लिए कितना खतरनाक है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक घंटे टीवी देखने से कम हो जाती है कितनी जिंदगी टीवी से चिपके रहने की आपकी यह आदत स्मोकिंग से भी खतरनाक है आज स्मोकिंग करने वालों की संख्या कम हो रही है लेकिन टीवी देखने वालों की बढ़ रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक घंटे टीवी देखने से आपकी जिंदगी के 22 मिनट कम हो जाते हैं इसको लेकर क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पॉपुलेशन हेल्थ ने एक स्टडी रिपोर्ट जारी की थी उस स्टडी रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई रोज 6 घंटे टीवी देखता है तो उसकी लाइफ 4.8 साल कम हो जाती है अभी इस विषय पर काफी रिसर्च की जारी है जिससे कुछ नई जानकारी मिल सके