सूरज से निकलने वाली किरणों को अल्ट्रावायलेट रेज़ कहते है

ये त्वचा और आंखों पर बुरा असर डालती है

इन किरणों के संपर्क में आने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है

सूरज की रोशनी में तीन तरह की अल्ट्रावायलेट किरणें मौजूद होती है

UVA सूरज के जरिए धरती पर पहुंचने वाली सबसे ज्यादा अल्ट्रावायलेट किरणें होती है

त्वचा पर झुर्रियां पड़ने और धब्बे पड़ने के लिए ये किरणें जिम्मेदार होती है

दूसरा होता है UVB जो हमारे शरीर के डीएनए तक को नुकसान पहुंचा सकती है

तीसरा होता है UVC जो सूरज की रोशनी का छोटा हिस्सा होती है

ये जिंदा कोशिकाओं को तक डिस्ट्रॉय करने में कारगर होती है

धरती के ऊपर मौजूद ओजोन लेयर इन किरणों को काफी हद तक रोक देती है