चीन के लोग भारत को क्या कहते हैं?

भारत और चीन का इतिहास काफी पुराना है

आए दिन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन के लोग भारत को किस नाम से बुलाते हैं

चीन के लोग भारत को 'तियानझु' कहते हैं

यह नाम भारत के लिए प्राचीन चीनी शब्द से लिया गया है

जापान में भी भारत को 'तियानझु' से मिलता-जुलता नाम 'तेनजिकू' कहा जाता है

'तियानझु' और 'तेनजिकू' का मतलब 'स्वर्गीय क्षेत्र' या 'स्वर्ग' है

इसके अलावा भारत को कई और नामों से भी जाना जाता है

इनमें आर्यावर्त, हिंदुस्तान और जम्बूद्वीप शामिल हैं