नर शेर कभी भी भोजन के लिए शिकार नहीं करता है

अधिकतर समय शिकार शेरनी ही करती है

ऐसे में शेर बाकी जानवरों से शेरनी की रक्षा करता है

शेर जंगल के इलाकों में अपना शासन जमाता है

जंगल में शेर की लड़ाई दूसरे शेरों से भी होती है

अगर शेर हार जाता है तो उसकी शेरनी जीतने वाले नर शेर के साथ रहने लगती है

भोजन का प्रबंध करने की जिम्मेदारी शेरनी की ही होती है

शिकार का पहला हिस्सा नर शेर को मिलता है

उसका पेट भर जाने के बाद बचा हुआ शिकार शेरनी खाती है

अगर शिकार बहुत बड़ा होता है, तब नर शेर शिकार करने में शेरनी की मदद करता है