ज्यादा हंसी आने से क्या होता है?

कुछ लोग किसी भी सामान्य बात पर बहुत ज्यादा खुश होने लगते हैं

ये देखने वालों को भी कई बार असामान्य लग सकता है

ज्यादा देर हंसने से विश्लेषण की क्षमता घट जाती है

इससे बेहोशी होना, धडकनों का असामान्य होना, कार्डिएक रप्चर हो सकता है

साथ ही, दमे का दौरा, फेफड़ों का नाकाम होना जैसी चीजें हो सकती हैं

हंसते वक्त आप ज्यादा हवा अंदर ले जाते हैं, इससे इन्फेक्शंस की आशंका बढ़ जाती है

बहुत ज्यादा हंसना मानसिक बीमारी की वजह भी हो सकती है

सामान्य बात पर बहुत ज्यादा हंसना हाइपोमेनिया की तरफ इशारा करता है

एक्सपर्ट्स हाइपोमेनिया को डिप्रेशन का भी नेक्स्ट लेवल मानते हैं