हर साल लाखों की संख्या में युवा इंडियन एयरफोर्स में जाने का सपना देखते हैं

परीक्षा पास करने के बाद कई तरह के टेस्ट होते हैं

जिसमें फाइनल सेलेक्‍शन से पहले मेडिकल टेस्ट होता है

यह चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और कई लोग इसमें बाहर हो जाते हैं

जिसमें  ब्लड शुगर से लेकर कई तरह की जांच होती है

सबसे पहले ब्लड हेमोग्राम की जांच होती है

हेमोग्राम जांच से खून में आरबीसी, डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट का भी पता चल जाता है

इसके अलावा एनीमिया,ल्यूकेमिया और संक्रमण जैसी बीमारियां का भी टेस्ट होता है  

यूरिन आरई/एमई-इस जांच में यूरिन के रंग और गंध के पता लगाया जाता है

इसके साथ ही ग्लूकोज और सफेद रक्त कोशिकाएं का भी पता लगाया जाता है.