आखिर क्रिसमस के दिन घरों के बाहर क्यों टांगते हैं मोजे?

Published by: एबीपी लाइव

क्रिसमस को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है

लेकिन क्रिसमस के दिन कुछ ऐसा काम होता है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्रिसमस के दिन घरों के बाहर क्यों टांगते हैं मोजे?

ईसाई धर्म को मानने वालों के अनुसार 25 दिसंबर को यशु मसीह का जन्म हुआ था

इस लिए ईसाई लोग 25 दिसंबर को यशु मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं

इस अवसर पर घरों को अलग अलग तरीकों से सजाया जाता है

इसी सजावट में घरों में मोजे को लटकाते हैं इसको क्रिसमस स्टॉकिंग्स कहते हैं

लोग चिमनी के पास क्रिसमस स्टॉकिंग्स को टांगते हैं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको टांगने के पीछे ईसाई धर्म की परंपरा है