वनडे, टेस्ट, T20 और वर्ल्ड कप मैच के लिए अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है

क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप की गेंद में अंदर क्या भरा होता है?

वर्ल्ड कप मे लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल किया जाता हैं

ये गेंद के अंदर दो तरह की लेयर होती है

इसके एक हिस्से में कार्क का चंक भरा जाता है

जो अत्यधिक कठोर होता है

इसे गेंद को  चार अलग-अलग टुकड़ों के माध्यम से बनाया जाता है

हालांकि फिर इसे डोरी से टाइट बांधकर गोलाकार में बदल जाता है

गेंद बनाते समय वजन का खास तौर पर  ध्यान दिया जाता है

लाल कलर गेंद का वजन लगभग 155.9-163.0 ग्राम होता है.