Rolls Royce का पूरा मतलब क्या होता है? Rolls Royce अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है कंपनी ने साल 1921 में अपनी पहली कार 40/50 एचपी का निर्माण किया था Rolls Royce की कारें अपनी यूनिक डिजाइन, पावरफुल इंजन के लिए फेमस हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि Rolls Royce का पूरा मतलब क्या होता है? भारत में रोल्स रॉयस का आगमन 1920 के दशक में हो गया था इस समय पूरे भारत में इसकी 4 तरह की कारों की बिक्री होती है Rolls Royce का मतलब अलग अलग डिक्शनरी में अलग अलग मिलता है इसको चार्ल्स स्टीवर्ट रोल्स और सर हेनरी रॉयस के नाम पर रखा गया Rolls-Royce का पूरा मतलब एक ब्रांड नाम है जो इन दो संस्थापकों के नामों से बना है