JCB का बुलडोजर कितनी तेज चल सकता है? समय समय पर वीडियो वायरल होता रहता है कि लोग जेसीबी की खुदाई देखने पहुंच गए हैं जमीन की खुदाई से लेकर बड़े बड़े कंस्ट्रक्शन को तोड़ने तक जेसीबी का उपयोग होता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि JCB का बुलडोजर कितनी तेज चल सकता है? जेसीबी की स्पीड़ कई मायनों पर निर्भर करती है कि वह कैसा वजन उठाया है जेसीबी का वजन काफी भारी होता है इसलिए उसकी स्पीड़ काफी कम होती है अगर एक औसत स्पीड़ की बात करें कि यह 10 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है जेसीबी की क्षमता उसके आकार और मॉडल पर निर्भर करती है भारत में कई तरह की जेसीबी का निर्माण होता है जो अलग अलग काम करती है भारत में कई कंपनियां बुलडोजर का निर्माण करती हैं लेकिन जेसीबी की टक्कर की कोई नहीं है